‘स्थिति भविष्य के विश्वगुरु भारत की ज़रा स्पष्ट करें, आओ देश की महिलाओं को सशक्त करें। ‘
इस बात को ध्यान में रखते हुए, कैंब्रिज विभाग के छात्रों ने 'आज की नारी सब पर भारी' गतिविधि द्वारा महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए । महिलाओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल, विज्ञान, शिक्षा, पत्रकारिता, अंतरिक्ष और वैमानिक में किए गए योगदान का वर्णन उमंग और उत्साहपूर्वक किया । सभी छात्रों ने महिलाओं द्वारा की गई विभिन्न क्षेत्रों की उपलब्धियों को जाना और उनका सम्मान किया I इस गतिविधि ने छात्रों को प्रोत्साहित कर नारी सशक्तिकरण के नए मूल्यों से अवगत कराया I