बचपन और कहानियों का एक अलग ही नाता है। यह कहानियाँ ही तो हैं, जो जिंदगी की छोटी से छोटी सीख बड़े ही सहज और सरल तरीके से दे जाती हैं और इसी सीख पर निर्भर करता है बच्चों का व्यक्तित्व। इस बात को ध्यान में रखते हुए, कैंब्रिज विभाग के छात्रों ने 'कठपुतली से मन की बात' गतिविधि द्वारा अपने विचार एक कहानी के माध्यम से व्यक्त किए । छात्रों ने बड़ी सुन्दर नैतिक कहानियाँ कठपुतली के माध्यम से सुनाई और उनसे मिलने वाली शिक्षा को भी अन्य छात्रों को समझाया I इस गतिविधि ने छात्रों को प्रोत्साहित कर एक बेहतर इंसान कैसे बने इस बात से अवगत कराया I